नई दिल्ली, 19 सितम्बर| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय के बाहर स्याही फैंकी गई। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद सिसोदिया जब मीडिया से बात कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फैंकी।”
सूत्रों के अनुसार, स्याही फैंकने वाले व्यक्ति की पहचान बृजेश शुक्ला के रूप में हुई। वह करावल नगर का रहने वाला है।
सिसोदिया ने हमले के बाद संवाददाताओं से कहा, “हम स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष सिर्फ स्याही पर काम करने में जुटा हुआ है। यह भाजपा और कांग्रेस की सस्ती राजनीति है।”
सिसोदिया फिनलैंड से लौटने के बाद उपराज्यपाल जंग से मिलने गए थे। वह शैक्षिक संरचना के अध्ययन के सिलसिले में फिनलैंड गए हुए थे।
जंग ने शुक्रवार को सिसोदिया को फिनलैंड में एक फैक्स भेजकर उनसे राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप की वजह से जल्द लौटने को कहा था।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews