दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अदालत के आदेश से पूछताछ के लिए 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिए गए। सिसोदिया को आज 27 फरवरी, 2023 को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया था ।
सिसोदिया को कल 26 फरवरी को दिल्ली की वापस ली गई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई (The Central Bureau of Investigation) का कहना है कि मनीष सिसोदिया ने कानूनी विशेषज्ञ की राय को दरकिनार कर शराब कंपनियों के मार्जिन को 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का मसौदा तैयार कराया था ।
सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि मनीष सिसोदिया उनके सवालों का टालमटोल वाला जवाब देते रहे हैं। सीबीआई का तर्क है कि 30 करोड़ रुपये की रिश्वत के बदले शराब लॉबी के इशारे पर बदलाव किए गए थे।
सिसोदिया का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णन ने सवाल किया कि क्या सीबीआई के सवालों का जवाब देने में असमर्थता रिमांड का आधार हो सकती है?
Follow @JansamacharNews