सीएएस के फैसले पर शारपोवा आईटीएफ के साथ सहमत

मेड्रिड, 11 जुलाई (| पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त रूस की महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के साथ खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) के उस फैसले पर सहमत हो गईं जिसमें उनके ऊपर लगे दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ की गई अपील की सुनवाई को सितंबर तक टाल दिया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 26 जनवरी को आस्ट्रेलियन ओपन में हुए डोपिंग परीक्षण में असफल होने के बाद आईटीएफ ने शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

सीएएस के बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि शारापोवा पर आईटीएफ द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ की गई अपील की सुनवाई में तेजी बरतने की जरूरत नहीं है, इसलिए सीएएस का अंतिम फैसला 19 सिंतबर को लिया जाएगा।

परिणामस्वरूप शारापोवा अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

रूसी खिलाड़ी ने मार्च में इस बात को माना था कि वह 10 साल की उम्र से मेलडोनियम का सेवन कर रही हैं। इस पदार्थ को इसी साल जनवरी में प्रतिबंधित पदार्थो की सूची में शामिल किया गया था।

–आईएएनएस