सीबीआई ने कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त और छह अन्य को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 18 जनवरी। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, चेन्नई के एक आयुक्त और दो प्रवर्तन अधिकारियों को 14 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है । इस मामले में कुल 7 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

आयुक्त दुर्गा प्रसाद, ईपीएफओ के दो प्रवर्तन अधिकारियों और चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रसाद के आवास और कार्यालय तथा अन्य 18 स्थानों की तलाशी ली गई,  जिसमें दलाल के परिसर शामिल थे। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और संपत्ति दस्तावेज बरामद हुए। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

सीबीआई ने एक अधिकृत विज्ञप्ति में बताया है कि  प्रसाद ने कथित तौर पर एक संस्थान की मदद  के एवज में उससे 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह मदद संस्थान के कर्मचारियों के भविष्य निधि कटौती के मामले में करनी थी।

सीबीआई ने जाल बिछाया और उस वाहन को रोक लियाए जिसमें प्रसाद बैठे हुए थे और एक दलाल से 14ण्5 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेकर जा रहे थे।

सीबीआई ने संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया क्योंकि रिश्वत की राशि उसी ने दलाल को कथित तौर पर सौंपी थी।