नयी दिल्ली, 14 फरवरी (जनसमा)। सी बी आई ने सेना के तीन अधिकारियों एक कर्नल और दो लेफ्टिनेंट कर्नल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ये तीनों पुणे में सैन्य कार्यालय के मुख्य अधिकारी रह चुके हैं।
इन पर किन्हीं निजी कंपनियों से दूध की आपूर्ति के कारण सरकारी खजाने को दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान कराने का आरोप है।
सी बी आई के अनुसार 2009 से 2012 के बीच पुणे के पिम्परी सैन्य कार्यालय में प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात रहे एक कर्नल और दो लेफ्टीनेंट कर्नल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुणे, जम्मू, कोलकाता, कोटा और नई दिल्ली में इस संबंध में छापेमारी भी कीगई।
Follow @JansamacharNews