सुपर सोनिक मिसाइल

सुपर सोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपेडो-स्‍मार्ट का सफल परीक्षण

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर।  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने सुपर सोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपेडो-स्‍मार्ट का सफल परीक्षण किया है।

इस टॉरपेडो को ओडिशा  तट के व्हीलर द्वीप से 11:45 बजे सफलतापूर्वक छोड़ा गया।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन का कहना है कि यह लॉन्च और प्रदर्शन एंटी-सबमरीन वॉरफेयर क्षमताओं को स्थापित करने में महत्वपूर्ण है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  की प्रयोगशालाओं ने SMART (Supersonic Missile Assisted Release of Torpedo)  के लिए आवश्यक तकनीकों का विकास किया है।

प्रतीकात्मक इमेज

सुपर सोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपेडो-स्‍मार्ट  लॉन्च के दौरान तट के साथ ट्रैकिंग स्टेशन (रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम) और डाउन रेंज जहाजों सहित टेलीमेट्री स्टेशनों ने सभी घटनाओं की निगरानी की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ तथा इस अभियान से जुडे अन्‍य लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि पनडुब्‍बी रोधी युद्ध में क्षमता विकास वृद्धि के लिए यह एक महत्‍वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि साबित होगी।