नई दिल्ली, 5 जुलाई | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि वह अपने राजनयिक कार्यक्रमों की वजह से राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। उन्होंने मीडिया से शपथ ग्रहण समारोह में उनकी अनुपस्थिति को बेवजह तूल न देने का अनुरोध किया।
सुषमा ने ट्वीट में कहा, “मेरी गुजारिश है कि मीडिया ‘सुषमा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई’ सुर्खियां न दें।”
उन्होंने कहा, “हंगरी के विदेश मंत्री के साथ बैठक की वजह से मैं राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।”
सुषमा ने अन्य ट्वीट में कहा, “मैं मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे नये सहयोगियों का स्वागत करती हूं और उन्हें बधाई देती हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मई 2014 में सत्ता संभालने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल और विस्तार हो रहा है। मंत्रिमंडल में 19 नये चेहरों को जगह दी जा रही है।
Follow @JansamacharNews