नई दिल्ली, 5 सितम्बर | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “परम पावन के साथ मजबूत संबंध। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने रोम की अपनी यात्रा के अंतिम दिन रविवार को वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।”
सुषमा मदर टेरेसा को संत उपाधि प्रदान करने के लिए रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने रोम में थीं।
उन्होंने इटली के विदेश मंत्री पाओलो जेंटिलोनी से भी रविवार को मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों मंत्रियों ने लंबे समय बाद पहली द्विपक्षीय उच्चस्तरीय मुलाकात पर संतोष जाहिर किया।”
बयान में कहा गया है, “उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आतंकवाद से लड़ाई, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर सहयोग की भावी रूपरेखा पर चर्चा की।”
स्वराज ने बीते माह इटली में आए भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
स्वराज बाद में रोम से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं।
Follow @JansamacharNews