नई दिल्ली, 1 सितम्बर | विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ईरान की एक समाचार वेबसाइट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संबंधित रिपोर्ट को ‘पूरी तरह से झूठ’ करार दिया। इस खबर में कहा गया है कि सुषमा ने कहा है कि चीन को सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के दौरे को लेकर चौकन्ना रहना चाहिए।
इस मामले में आईएएनएस ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से संपर्क किया और उनसे इस रिपोर्ट के बारे में पूछा। विकास स्वरूप ने बताया, “यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और निराधार है।”
स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “विदेश मंत्री ने इस तरह का कोई साक्षात्कार नहीं दिया और न ही इस तरह का कोई बयान दिया है।”
सुषमा स्वराज फाइल फोटो
सऊदी अरब के उप युवराज मोहम्मद के पाकिस्तान, चीन और जापान दौरे से पहले ईरान की वेबसाइट ‘अलआलम डॉट आईआर’ में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।
इसमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के हवाले से बताया गया कि सुषमा स्वराज का कहना है कि उप युवराज का दौरा किसी रणनीतिक महत्व का नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुषमा ने कहा कि चीनी अधिकारियों को ‘अमेरिकी समर्थित इस दौरे’ को लेकर चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है।
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट से इनकार किया है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews