सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती

नई दिल्ली, 26 अप्रैल| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हालत मंगलवार को स्थिर बताई गई। उन्हें सोमवार रात बुखार व छाती में संक्रमण की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। एम्स की ओर से मंगलवार को एक बयान में कहा गया, “उनका बुखार व छाती में संक्रमण का इलाज चल रहा है। उनमें निमोनिया के लक्षण भी देखे गए हैं।”

कहा गया, “विशेषज्ञों की एक चिकित्सीय टीम उनकी देखरेख कर रही है। फिलहाल उनकी हालात स्थिर है।”

सुषमा (64) को यहां पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी से मुलाकात करनी थी, जो यहां हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेस में शामिल होने आए हैं।

भारत मंगलवार दोपहर पहली बार हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसका उद्देश्य अफगानिस्तान में शांत व स्थिरता लाना है।

फाईल फोटोः सुषमा स्वराज (आईएएनएस)