सुषमा स्‍वराज 17 जनवरी को फलिस्‍तीन जाएंगी

नई दिल्ली, 13 जनवरी I विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज 17 जनवरी 2016 को फलिस्‍तीन की यात्रा करेंगी। उनके साथ विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) और अन्‍य अधिकारी भी होंगे। विदेश मंत्री की पश्चिम एशिया क्षेत्र की यह पहली यात्रा है और इस दौरान उनके पहले फलिस्‍तीन जाने से यह प्रदर्शित होता है कि भारत के लिए इस क्षेत्र के देशों में से फलिस्‍तीन के साथ संबंध कितने महत्‍वपूर्ण हैं।

यह यात्रा अक्‍टूबर 2015 में राष्‍ट्रपति की फलिस्‍तीन यात्रा के बाद हो रही है।

यात्रा के दौरान विदेश मंत्री फलिस्‍तीन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगी और भारत-फलिस्‍तीन द्विपक्षीय संबंधों की विस्‍तार से समीक्षा करेंगीं। भारत के फलिस्‍तीन के साथ परंपरागत नजदीकी संबंध हैं और भारत, क्षमता निर्माण तथा मानव संसाधन विकसित करने की पहलों के जरिये फलिस्‍तीन के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है।

इस यात्रा से भारत द्वारा फलिस्‍तीन को दिए जा रहे राजनीतिक, राजनयिक और विकास संबंधी सहयोग की दोबारा पुष्टि होती है। विदेश मंत्री रामल्‍ला में फलिस्‍तीन डिजिटल शिक्षा और नवाचार केंद्र का उद्घाटन भी करेंगी। इस यात्रा से राजनीतिक स्‍तर पर आपसी समझ और बढ़ेगी तथा फलिस्‍तीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बल मिलेगा।