नई दिल्ली, 1 जून | बहु-वादक (मल्टी-इंस्ट्रमेंटलिस्ट) और गायक-गीतकार ध्रुव विश्वनाथ तथा हास्य कलाकार संजय राजौरा समेत कई कलाकार महाराष्ट्र के सूखा पीड़ितों के लिए धन जुटाने को आयोजित कॉन्सर्ट ‘पानी’ के लिए प्रस्तुति देंगे। इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) प्यास, ‘बिग बैड वूल्फ’ और ‘एंटी सोशल’ का संयुक्त प्रयास है। कार्यक्रम का आयोजन यहां गुरुवार को और मुंबई में नौ जून को किया जाएगा।
कार्यक्रम से जुटाया गया पैसा एनजीओ ‘गिव इंडिया’ को दान किया जाएगा, जो इसमें एकत्रित राशि जितना ही पैसा और मिलाएगी।
प्यास के संस्थापक समीर ठाकुर ने एक बयान में कहा, “मैं यह इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपराधबोध महसूस हो रहा है कि पहले मुझे सूखे के बारे में पता नहीं था और मैं खुशी से रह रहा हूं, जबकि 12 साल के बच्चे गर्मी से मर रहे हैं। मुझे लगा कि हमें कुछ करना चाहिए, इसलिए हम कुछ लोगों के साथ मिलकर जो संभव हो वह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें साथ ही अहसास है कि हम जो भी करें वह नाकाफी होगी।”
विश्वनाथ ने कहा कि वह कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि यह कार्यक्रम संगीत से बढ़कर है।
दिल्ली के कार्यक्रम में करण सिंह मैजिक, कोमोरेबी, प्रत्युष पुष्कर समेत कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। –आईएएनएस
फोटोः आईएएनएस।
Follow @JansamacharNews