मुंबई, 01 मार्च। भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। मंगलवार को बाजार में शानदार तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में पिछले 7 सालों की सबसे बड़ी उछाल देखी गई। शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स 436 अंक की बढ़त के साथ 23 हजार 438 पर खुला था और अंत में 777.35 अंकों की तेजी के साथ 23,779.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,821.49 के ऊपरी और 23,133.18 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, निफ्टी भी 235.25 अंकों की तेजी के साथ 7,222.30 पर बंद हुआ।
फाईल फोटोः बंबई स्टॉक एक्सचेंज (आईएएनएस)
गौरतलब है कि आम बजट पेश होने के दिन यानी 29 फरवरी को शेयर बाजार काफी नीचे चला गया था। अब कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य दर घटाए जाने की उम्मीद और बजटीय घोषणाओं के कारण देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई है।
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही और तीन शेयरों में गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.20 अंकों की तेजी के साथ 7,038.25 पर खुला और 235.25 अंकों या 3.37 फीसदी तेजी के साथ 7,222.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,235.50 के ऊपरी और 7,035.10 के निचले स्तर को छुआ।
बाजार में शॉर्ट कवरिंग के कारण तेजी आई, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार के वित्तीय घाटा कम करने की योजना पर टिके रहने के कारण आरबीआई को आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दर में कटौती करने में सुविधा होगी।
अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल मूल्य में वृद्धि ने भी लिवाली को हवा दी। कच्चे तेल की कीमत 1.2 फीसदी बढ़कर 34 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। शेयर बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, वित्तीय घाटा कम करने योजना पर सरकार के टिके रहने के कारण निवेशकों को आरबीआई द्वारा दर घटाए जाने की उम्मीद है। बजट के बाद आर्थिक स्थिरता बढ़ने की उम्मीद से निवेशकों में जोखिम लेने की भावना बढ़ी है।
Follow @JansamacharNews