Hansraj Gangaram Ahir

सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का फुटेज पीएमओ को सौंपा : अहीर

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड्स को निशाना बनाकर भारतीय सेना की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स का वीडियो सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो जारी करने का फैसला अभी नहीं लिया गया है और इस तरह की किसी भी कार्रवाई पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे।

अहीर ने हालांकि इस बात पर टिप्पणी नहीं की कि सरकार की योजना वीडियो जारी करने की है या नहीं।

अहीर ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “सेना ने वीडियो फुटेज सरकार को सौंप दिया है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वीडियो को जारी करने की कोई योजना है, उन्होंने कहा, “अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कोई भी फैसला प्रधानमंत्री ही लेंगे।”

मंत्री ने कहा, “किसी भी देश की अपनी एक नीति होती है और लोगों को संयम बरतने की जरूरत होती है। संजय निरूपम व अरविंद केजरीवाल जैसे लोग पाकिस्तान की बातें सुनते हैं। डीजीएमओ ने सर्जिकल स्ट्राइक्स को लेकर संवाददाता सम्मेलन किया था और पूरे देश को इस पर भरोसा है।”

इस बीच, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वीडियो जारी करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

अधिकारियों ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि वीडियो जारी करने के मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला लिया गया है या नहीं।

–आईएएनएस