मुंबई, 5 अक्टूबर | बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन जताया है। ‘स्वॉच’ घड़ियों के लांच के लिए आयोजित एक समारोह में शामिल हुईं अभिनेत्री ने कहा, “मेरा मानना है कि जो भी हो रहा है (सैनिकों पर आतंकी हमला) वह विनाशकारी है।”
राधिका ने कहा, “जो भी हुआ वह हमारी समझ से परे था, क्योंकि हम वहां नहीं थे। आप केवल इस बारे में बात कर सकते हैं या संवेदना जता सकते हैं। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं।”
पाकिस्तान के कलाकारों पर प्रतिबंध के बारे में ‘पाच्र्ड’ की अभिनेत्री राधिका ने कहा कि वह स्वयं को इस मामले में शामिल नहीं करना चाहतीं।
राधिका ने एक कॉमेडी शो में उनकी ‘पाच्र्ड’ फिल्म की सह अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी पर की गई नस्लभेदी टिप्पणियों के बारे में भी बात की।
राधिका ने कहा, “मैं कई अलग-अलग तरह की चीजों में यकीन करती हूं। अगर आप रंग पर मजाक करने के बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं। उन्होंने मेरे रंग पर तंज नहीं कसा, लेकिन मुझे छिपकली बुलाया जिसे मैंने हंसी मजाक में लिया। लेकिन, मैं पूर्ण रूप से तनिष्ठा के समर्थन में हूं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews