लंदन, 4 जुलाई | अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने ग्रैंड स्लैम करियर का 300वां मैच जीता। सेरेना ने रविवार को विंबलडन के तीसरे दौर में जर्मनी की आनिका बैक को 6-3, 6-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सेरेना को चेक गणराज्य की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नावरातिलोवा के ग्रैंड स्लमै मुकाबलों के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए छह मैच और जीतने बाकी हैं।
सेरेना (34) का अगला मुकाबला रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा के खिलाफ है, जिन्होंने अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
अमेरिका की स्टार खिलाड़ी अगर विंबलडन खिताब जीत जाती हैं, तो उनका रिकॉर्ड स्टेफी ग्राफ के बराबर हो जाएगा, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
Follow @JansamacharNews