‘सेल्फिस्थान‘ - अपनी नजरों से देखें राजस्थान की कलात्मकता

‘सेल्फिस्थान‘ – अपनी नजरों से देखें राजस्थान की कलात्मकता

जयपुर, 23 सितम्बर (जस)। राजस्थान संस्कृति, कला एवं खूबसूरती से ओत-प्रोत राज्य है, जिसका असीम वैभव पर्यटकों को लुभाता है। नई दिल्ली में गुरुवार को इन्क्रेडेबल इंडिया टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट-2016 में राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गए ’सेल्फी बूथ’ में राजस्थान की कलात्मकता दर्शाई गई है। इस समिट में उत्तरी भारत के आतिथ्य क्षेत्र को एक अलग कैनवास पर प्रदर्शित किया गया है।

इन्क्रेडेबल इंडिया टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट-2016 के लिए कुछ उत्साही युवाओं की टीम ‘कार्टिस्ट‘ ने टाटा नैनो एवं ऑटो रिक्शा को कलात्मक ढंग से आंतरिक एव बाहरी सजावट कर इन्हें नए रूप में प्रस्तुत किया है। ’सेल्फी बूथ’ का यह विचार युवाओं के दृष्टिकोण पर केंद्रित था, जिसमें राजस्थान राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।

राजस्थान वह राज्य है जहां विरासत को संरक्षित किया गया है। इतिहास के पन्नों में अपना महत्व खो रही कला को विशाल एवं प्रमुख मंच पर प्रदर्शित करके इसे नवजीवन प्रदान किया गया है। प्रसिद्ध कलाकार कंचन चंदेर द्वारा चित्रित की गई नैनो कलाकृति विशुद्ध रूप से गुलाबी नगर जयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व कर रही है। शाही परिवारों के सुंदर प्रिंट एवं रंगों को ध्यान में रखते हुए इसकी अंदरूनी सजावट की गई है। साथ ही ऑटो रिक्शे को राजस्थान की पारम्परिक कठपुतली कला से चित्रित किया गया है। ऑटो पर आकर्षक कठपुतलियां बनाई गई हैं और इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए जीवंत रंगों का उपयोग किया गया है। कला की खूबसूरत दुनिया के प्रति समर्पित ‘कार्टिस्ट‘ के संग्रह में पेंटिंग, स्केच, पैन वर्क, स्कल्पचर, फाइबर बॉडी इंस्टालेशन सहित लगभग 900 से अधिक कलाकृतियां हैं।

कलात्मकता के माध्यम से कला एवं युवा कलाकारों को बढ़ावा देने तथा विरासत के संरक्षण के लिए यह ’सेल्फी बूथ’ राजस्थान पर्यटन की एक अनूठी पहल है। राजस्थान पर्यटन द्वारा ‘कार्टिस्ट‘ के 14 कलाकारों की उस क्रिएटिव टीम को सहयोग दिया जा रहा है, जिनकी ओर से ’स्वच्छ भारत’ की दिशा में जयपुर नगर निगम और भारतीय रेलवे के सहयोग से राज्य के विभिन्न शहरों के रेल्वे स्टेशनों का अनूठा मेकओवर किया जा चुका है।