सेल ने रियो ओलंपिक्‍स के लिए धावक धरमबीर सिंह का समर्थन किया

नई दिल्ली, 21 जुलाई। इस्‍पात मंत्री चौधरी बीरेन्‍द्र सिंह ने बुधवार को नई दिल्‍ली में सेल का लोगो जारी किया और रियो ओलंपिक्‍स के एथलीट धरमबीर सिंह का समर्थन किया।

बीरेन्‍द्र सिंह ने ओलंपिक (200 मीटर की तेज़ दौड़) एथलीट का अभिनंदन करते हुए कहा, हमें इस बात का गर्व है कि भारतीय एथलीटों का सबसे बड़ा दल इस बार रियो ओलंपिक्‍स में भाग ले रहा है और हरियाणा राज्‍य ने लगभग 105 खिलाडि़यों के दल में 23 से भी अधिक एथलीटों का योगदान किया है।

धावक धरमबीर के प्रति पूरा विश्‍वास जताते हुए इस्‍पात मंत्री ने कहा, ‘हम इनके प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह आशान्वित हैं और हम उनके सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कामना करते हैं। सेल ने रियो ओलम्पिक्स के लिए पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ धरमबीर सिंह का समर्थन करने का निर्णय लिया है। हम उन्हें हरसंभव समर्थन प्रदान करेंगे और रियो ओलम्पिक्स में उनके सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।’

      चौधरी बीरेंद्र सिंह ने उनके गुरु एवं कोच और शारीरिक प्रशिक्षकों का भी अभिनंदन किया, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान इस धावक के उत्कृष्ट प्रदर्शन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।