टीवी

पहले से ज्यादा स्मार्ट हुआ सैमसंग का नया द फ्रेम टीवी 2021

कृतार्थ सरदाना=== 

सैमसंग ने अपने सबसे स्टाइलिश लाइफस्टाइल टीवी ‘द फ्रेम’ का नया 2021 मॉडल लॉंच कर दिया है। द फ्रेम 2021 की बिक्री 12 जून से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर 61 हज़ार 990 रुपये की शुरुआती कीमत में शुरू हो गयी है।

यह चार स्क्रीन साइज – 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच में आएगा। हालांकि 65 इंच वाले टीवी की कीमत 1 लाख 24 हज़ार 999 रुपये रखी गयी है। 12 जून से 21 जून के बीच द फ्रेम खरीदने वालों को 9 हज़ार 900 रुपये का बीजल उपहार स्वरूप बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।

द फ्रेम टीवी ऑन होने पर टेलीविजन होता है और ऑफ होने पर कला का नमूना यानि एक पेंटिंग। इसे बेहद सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है जिससे आलीशान लिविंग स्पेस में 4 चाँद लग जाए। इस वर्ष 43 इंच का द फ्रेम भी आ रहा है, जो स्टाइलिश मगर छोटी जगहों को डिजाइनर बना सकता है।

द फ्रेम कस्टमाइजेशन के कई विकल्पों के साथ आपको टीवी पर अपनी छाप छोड़ने का मौका देता है। 2021 के संस्करण में आप अपने आसपास के परिवेश के हिसाब से अलग-अलग रंगों के बीजल चुन सकते हैं। साथ ही फ्रेम का नया 2021 संस्करण पिछले मॉडल के मुकाबले 46 प्रतिशत पतला है, कंपनी अनुसार इससे यह एकदम असली तस्वीर जैसा दिखता है और जहां भी रखें वहां खूबसूरती के साथ ढल जाता है।

द फ्रेम 2021 सिर्फ खूबसूरत ही नहीं है, यह क्यूलेड (QLED) तकनीक के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी भी देता है। इसमें सजीव रंगों, ज्यादा कंट्रास्ट तथा रंगों की 100 प्रतिशत मात्रा के साथ बेमिसाल बारीकी वाली लाजवाब पिक्चर क्वालिटी मिलती है। द फ्रेम 2021 में सैमसंग क्वांटम डॉट तकनीक, ताकतवर क्वांटम प्रोसेसर 4K, 4K एआई अपस्केलिंग क्षमता और स्पेसफिट साउंड भी मौजूद है, जो ग्राहकों के कमरे के माहौल को जांचकर खुद-ब-खुद सबसे अनुकूल साउंड सेटिंग्स देने लगती है।

सैमसंग के पर्यावरण को बचाए रखने के प्रयासों के तहत द फ्रेम 2021 को सस्टेनेबल पैकेजिंग डिजाइन में दिया जाएगा और इस पैकेज का इस्तेमाल कैट हाउस या बुकशेल्फ बनाने के लिए जा सकता है। साथ ही टीवी के रिमोट में खुद ही चार्ज होने वाले सोलर सेल होंगे, इसलिए इसमें बाहर से बैटरी नहीं डालनी पड़ेंगी और घर के भीतर रहने वाली रोशनी से ही यह चार्ज हो जाएगा। इस तरह ग्रीनहाउस उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी।

सैमसंग इंडिया में वरिष्ठ निदेशक, ऑनलाइन कारोबार, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “आज उपभोक्ता ऐसे उत्पाद चाहते हैं, जिनमें शानदार डिजाइन और उत्कृष्ट तकनीक का संगम हो। जब वे अपना घर डिजाइन करते हैं तो वे चाहते हैं कि तकनीक उनकी जीवनशैली के हिसाब से ढल जाए और उसे बेहतर बनाए। द फ्रेम 2021 के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न कस्टमाइजेबल बीजल विकल्पों के साथ अपने लिविंग स्पेस का कायाकल्प करने का मौका दे रहे हैं और अपनी क्यूलेड (QLED) तकनीक के जरिये जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी भी मुहैया करा रहे हैं। नया संस्करण किसी भी जगह के डिजाइन में चार चांद लगाकर कला के पारखियों को खुश कर देगा।”

फ्रेम टीवी के अन्य खास फीचर्स

आर्ट मोड- द फ्रेम का सबसे अनूठा और शानदार फीचर यह है कि जब इसे टीवी के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो यह आर्ट मोड में चला जाता है। जब आप टीवी नहीं देख रहे होते हैं तब काली स्क्रीन के बजाय आप उसे पिक्चर फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कलाकृतियां और तस्वीरें बिल्कुल वैसी नजर आती हैं, जैसी कागज, फिल्म या कैनवास पर दिखतीं।

द फ्रेम 2021 में उपभोक्ता के मिजाज के मुताबिक अतिरिक्त असली कलाकृतियां दी गई हैं, जिनकी मदद से आप अपना निजी कला संग्रह तैयार कर सकते हैं। इसमें विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं से 1,400 से अधिक कलाकृतियों की लाइब्रेरी है, जो लगातार बढ़ रही है।

सैमसंग  में एआई पर आधारित आर्ट क्यूरेशन तकनीक भी है, जो आपके चयन के आधार पर कलाकृतियां सुझाती है। द फ्रेम 2021 में फोटो स्टोर करने की जगह भी बढ़ गई है। पहले 500 मेगाबाइट जगह थी, जो अब 6 गीगाबाइट कर दी गई है, जिससे आप इसमें अल्ट्रा एचडी क्वालिटी की 1,200 तस्वीरें स्टोर कर सकते हैं।

माई कलेक्शन द फ्रेम आपको स्मार्टथिंग्स एप के जरिये अपने स्मार्टफोन से अथवा यूएसबी फ्लैश ड्राइव से अपनी स्वयं की तस्वीरें आसानी से अपलोड करने एवं दिखाने की सुविधा देता है। आप अपने परिवार या सैर-सपाटे की तस्वीरों को 5 अलग-अलग मैट लेआउट विकल्पों तथा 16 अलग-अलग रंगों की मदद से कस्टमाइज कर ज्यादा सजीव भी बना सकते हैं।

स्लिम फिट वॉल माउंट और इकलौता अदृश्य कनेक्शन स्लिमफिट वॉल-माउंट की मदद से द फ्रेम ग्राहकों की दीवार पर असली फ्रेम की तरह टंग जाएगा, यह हर कोने से खूबसूरत दिखता है और घर में फिट हो जाता है। नजर नहीं आने वाले केवल एक कनेक्शन के कारण आपको तारों के जंजाल से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकती है। केवल एक लगभग पारदर्शी तार तमाम डिवाइस को आपके टीवी से जोड़ देता है।

इंटेलिजेंट सेंसर द फ्रेम में मोशन और ब्राइटनेस सेंसर हैं। जब आप नजदीक होते हैं तो मोशन सेंसर आपकी मौजूदगी भांपकर टीवी डिस्प्ले को कलाकृति में बदल देते हैं ताकि आप जब तक वहां रहें, अपनी पसंदीदा कलाकृति का आनंद लेते रहें। आपके जाते ही यह ऊर्जा बचाने के लिए बंद हो जाता है। आसपास की रोशनी का पता लगाकर ब्राइटनेस सेंसर खुद ही स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को बदल देते हैं ताकि स्क्रीन एकदम प्राकृतिक लगे। इसलिए दिन हो या रात, आप कलाकृति को बिल्कुल वैसे ही देखेंगे, जैसे वह दिखनी चाहिए।

स्पेसफिट साउंड द फ्रेम के बिल्ट-इन माइक से तैयार डेटा का इस्तेमाल कर स्पेसफिट साउंड कमरे की अकूस्टिक्स यानी आवाज की स्थिति और टीवी के इंस्टॉल होने के तरीके (स्टैंड या दीवार पर टंगा) को जांचती है और खुद ही वहां के हिसाब से सबसे अच्छी साउंड सेटिंग्स कर देती है। आप फ्रेम को जहां चाहें रख दें, बाकी सब स्पेसफिट साउंड संभाल लेगी।

क्यू सिंफनी टीवी और साउंडबार से अपने चारों ओर आवाज को एक ही लय-ताल में महसूर कीजिए। क्यू-सिंफनी टीवी और साउंड बार को एक साथ काम करने में मदद करती है, जिससे टीवी स्पीकर को म्यूट किए बगैर आपको बेहतर आवाज सुनाई देती है और आप खास ऑडियो फीचर का लुत्फ उठा पाते हैं।

वॉइस असिस्टेंट्स आप द फ्रेम से बात भी कर सकते हैं। द फ्रेम बिक्सबी और एलेक्सा के साथ काम कर आपकी जिंदगी आसान बनाता है। बस बोलिए और चैनल बदल जाएगा, आवाज कम-ज्यादा हो जाएगी, प्लेबैक पर नियंत्रण हो जाएगा और भी बहुत कुछ हो जाएगा।

मल्टी व्यू द फ्रेम आपको एक साथ 2 स्क्रीन देखने की सहूलियत देता है। इस तरह आप अपना मनचाहा शो या फिल्म देखते हुए व्यायाम भी कर सकते हैं। अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कीजिए और सुनिश्चित कीजिए कि आप व्यायाम सही तरीके से कर रहे हैं। वीडियो का आकार और ऑडियो विकल्प अपने मनमुताबिक कीजिए और खुद ही तय कीजिए कि क्या देखना है और कैसे देखना है।

टैप व्यू– जब हेडफोन या फोन स्पीकर से संगीत सुनने का मन ना करें, तो अपने स्मार्टफोन से द फ्रेम को हल्के से टैप करें। कंपनी अनुसार टीवी के स्पीकर से संगीत निकलते समय म्यूजिक वॉल विजुअलाइजेशन के जरिये कमरे में संगीत का एक अलग ही आनंद सुनने को मिलेगा।

स्मार्ट होम द फ्रेम ढेर सारे स्मार्ट डिवाइस के साथ बिना तार के ही जुड़ सकता है और स्मार्टथिंग्स एप तथा वन रिमोट कंट्रोल के जरिय उनसे एक साथ काम करवा सकता है। एयरप्ले 2 भी इसी के भीतर होने के कारण आप एपल के डिवाइस से बिना किसी परेशानी के कंटेंट साझा कर सकते हैं।

सैमसंग टीवी प्लस नए लाइन अप में हाल ही में शुरू हुआ सैमसंग टीवी प्लस भी आता है, जिसमें ग्राहक सैमसंग के वर्चुअल चैनल पर मुफ्त टीवी कंटेंट के सीधे प्रसारण का मजा ले सकते हैं।