मोगादिशू, 9 फरवरी| सोमालिया के पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है। देश में हाल ही में दो दौर के मतदान के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति हसन शेख मोहामुद ने हार स्वीकार कर ली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फरमाजो को 184 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहामुद 97 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। देश के पूर्व राष्ट्रपति शरीफ शेख अहमद 45 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
सोमालिया की ट्रांजिशनल संघीय सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री फरमाजो ने सफल चुनाव के लिए चुनाव टीमों और आयोजकों के प्रति आभार जताया।
वह 2009 से 2010 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।
विश्वविद्यालय में प्रोफेसर फरमाजो के पास अमेरिकी पासपोर्ट है और उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews