रोम, 25 जुलाई | अमेरिकन अभिनेत्री, निर्माता और व्यवसायी जेनिफर एनिस्टन ने आग्रह किया है कि सोशल मीडिया से ब्रेक लेकर और माेबाइल छोड़कर दुनिया में महिलाओं के सशक्तिकरण का काम करें। ग्रीक अभिनेता जॉन एनिस्टन की बेटी जेनिफर एनिस्टन को इटली में जिफोनी फिल्म फेस्ट में लाइफटाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है।
उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण की बात उठाई और इस बारे में बातचीत शुरू करने पर जोर दिया। वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि हॉलीवुड महिलाओं की कहानियां बयां करने के लिए किस तरह काम कर सकता है, एनिस्टन ने कमरे में मौजूद युवा लेखकों को काम शुरू करने और ऐसी कहानियां लिखना शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।
फोटो सिन्हुआ/ आईएएनएस
एनिस्टन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें महिलाओं का सशक्तीकरण केवल परिधानों, सौंदर्य और सेल्फियों के संदर्भ में ही करने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें बातचीत शुरू करनी चाहिए, अपना फोन छोड़कर सोशल मीडिया से बाहर निकलना चाहिए और सोशल मीडिया ब्रेक लेना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “यही कारण है कि हम सही कहानियां बयां होते नहीं देख रहे, क्योंकि सभी अपने फोन में व्यस्त हैं।”
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews