सौर ऊर्जा से ईंधन तैयार करेगा रेलवे

नई दिल्ली, 05 मार्च (जनसमा)। सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने रेल परिसरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए एक नीति को अंतिम रूप दे दिया है। नीति रेलवे द्वारा डेवलपर के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के माध्यम से सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना रास्ता साफ करती है।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को राज्य सभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से यह जानकारी दी।

उन्होंने ने बताया कि जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के क्रम में भारतीय रेल के सौर मिशन के तहत सौर ऊर्जा की खरीद को विस्तार देने का इरादा जाहिर किया गया है। सौर पैनलों के माध्यम से बिजली पैदा करके जीवाश्म ईंधन की खपत के अनुपात में कमी लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा नीति के तहत रेलवे स्टेशनों सहित रेल परिसरों की छतों को सौर बिजली पैनलों की स्थापना में इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव है। 2016-17 की कार्ययोजना के तहत क्षेत्रीय रेल मंडलों ने 50 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना पर काम करना शुरू भी कर दिया है।

फोटो सौ॰ : एमएनआरई डॉट जीओवी डॉट इन