स्कूलों में सेवा निवृत्त सैन्य एवं सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी

नई दिल्ली, 18 जनवरी । दिल्ली सरकार के स्कूलों में रखरखाव एवं लिपिकीय कार्यों के लिए सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आगामी 25 जनवरी तक आवेदन करना होगा। दोनो पदों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सरकार शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को रख-रखाव एवं लिपिकीय कार्यों से स्वतंत्र रखना चाहती है क्योंकि इस तरह के कार्यो से स्कूलों में अध्ययन का कार्य प्रभावित होता है।
सरकार का मानना है कि शिक्षकों की क्षमता का प्रयोग केवल छात्रों के हित में होना चाहिए I इसलिए सरकार चाहती है ​कि योग्य एवं उत्साही सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी एवं कर्मचारी दिल्ली के 1011 सरकारी स्कूलों में इस तरह का काम संभाले।
अधिकारी ने बताया कि इन सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेतन के रूप में एक मुश्त 25 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जाएंगे। प्रत्येक स्कूल में एस्टेट मैनेजर का एक पद होगा तथा मिनिस्टीरियल स्टाफ के पद स्कूलों की रिक्तियों के अनुसार होंगे।
एस्टेट मैनेजर स्कूलों का रख-रखाव,बिजली-पानी,सुरक्षा एवं सफाई-कर्मचारियों से जुडे काम देखेंगे तथा मि​निस्टीरियल स्टाफ पर डायरी, बिल, वाउचर, रिकॉर्ड, पत्राचार तथा फीस से जुडे कामों की जिम्मेदारी होगी।
इन पदों के लिए रक्षा सेवा,केन्द्र,दिल्ली सरकार,अन्य राज्य सरकारों एवं स्थानीय निकायों के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकते है। दोनों पदों के लिए कम्प्यूटर ज्ञान अनिवार्य रखा गया है।