स्पेन में बढ़ते तापमान ने सितंबर माह में रिकार्ड तोड़ा

मेड्रिड, 8 सितंबर | स्पेन के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान में अत्यधिक वृद्धि की आशंका को देखते हुए 14 प्रांतों में ‘नारंगी चेतावनी’ जारी कर दी गई। स्पेन की मौसम विज्ञान एजेंसी (एईएमईटी) के अनुसार, राजधानी मेड्रिड में तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई गई। इसी तरह की भविष्यवाणी बडाहोस, कोरदोबा, टोलेडो और ओरेंस के लिए भी की गई।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, स्पेन के ज्यादातर हिस्सों में जंगल में आग लगने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि तापमान के गुरुवार को सामान्य होने की उम्मीद है।

एईएमईटी ने मंगलवार को कहा, स्पेन में सितंबर का महीना बेहद गर्म मौसम के साथ शुरू हुआ है। यहां बीते 30 वर्षो में सितंबर महीने में सर्वोच्च तापमान दर्ज किया गया।

हालांकि स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी समुद्र तटीय इलाकों में गर्मी का इतना प्रकोप नहीं है।–आईएएनएस