धमतरी (छत्तीसगढ़), 21 मार्च | प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित दृष्टिबाधित शिक्षक ओमन लाल सिन्हा ने औरों के लिए एक मिशाल पेश की है। धमतरी स्थित जिला नि:शक्त पुनर्वास केंद्र में कलेक्टर दर पर पदस्थ दृष्टिबाधित शिक्षक ओमन लाल सिन्हा अब हर माह मूक-बधिर कन्या शाला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 500 रुपये देंगे, ताकि वहां निवासरत बच्चियों के लिए डेटॉल, साबुन, फिनाइल वगैरह सुलभ कराकर उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा सके। कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना से मिलकर ओमन लाल सिन्हा ने स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देने की बात कही।
कलेक्टर कक्ष में पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा भी मौजूद थे। सिन्हा ने बताया कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए हैं और वे ऐसे प्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने 2013 में एनएसएस के ‘सी’ सर्टिफिकेट की प्रोजेक्ट रिपोर्ट ब्रेललिपि में तैयार की और वे जिले में स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देना चाह रहे हैं।
कलेक्टर ने ओमन लाल सिन्हा के स्वच्छता के प्रति गहरे रुझान को देखते हुए इसे काफी सराहा और उन्हें अन्य लोगों के लिए एक मिसाल माना। ज्ञात हो कि ओमन लाल सिन्हा फिलहाल जिला नि:शक्त पुनर्वास केंद्र में दृष्टिबाधितों के शिक्षक हैं और उनकी इच्छा है कि वे जिलेवासियों को स्वच्छता का अलख जगाए रखने प्रेरित करें। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews