सैन फ्रांसिस्को, 20 मई । गूगल, टेल्सा और एप्पल जैसी तकनीकी कंपनियों के 40 पूर्व कर्मचारियों के एक समूह ने मानव रहित या स्वयं चलने वाले ट्रकों के युग का आगाज करने के लिए ‘ओटो’ नामक नई कंपनी बनाई है।
अमेरिकी तकनीकी मडिया ‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को की इस कंपनी का उद्देश्य पारंपरिक ट्रक उद्योग को उच्च-तकनीक सेक्टर में तब्दील करना है।
ओटो ट्रक एक व्यक्ति की अपेक्षा कई अधिक घंटों तक सुरक्षित तरीके से चलने में समर्थ होगा।
कंपनी ने वोल्वो वीएनएल780 ट्रक से शुरुआत की है, जो राजमार्गो पर मौजूद भारी भरकम ट्रकों में से एक है।
‘द वर्ज’ के मुताबिक, ओटो कंपनी पूरी तरह से अपने पैसे पर खड़ी की गई है, जिसमें बाहर का कोई निवेश नहीं है।
द वर्ज ने ओटो के सह-संस्थापक एंटनी लेवानडोवस्की के हवाले से कहा, “मेरे ख्याल से वे जो कर रहे हैं, वो कमाल का है। लेकिन मेरे ख्याल से हम जो सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और वे जो सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, वो समयसीमा व उद्देश्य के लिहाज से जुदा है।”
एंटनी गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार टीम के सदस्य रह चुके हैं।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews