उधमपुर/जम्मू, 2 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग में अब लोगों की समस्याओं का शीघ्र ही निपटारा हो सकेगा। इसके लिए जम्मू व कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लाल सिंह खुद लोगों की समस्याओं को हर माह की 16 तारीख को 11 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक लैंडलाइन फोन के जरिए सुनेंगे तथा उनकी समस्याओं को हल मौके पर ही करने का प्रयास करेंगे। इस तरह की जानकारी जिला अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बडा होर्डिंग लगाकर दी जा रही है।
वहीं इस होर्डिंग के लगने से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका कहना था कि अगर यह बात सत्य है तो इससे मरीजों तथा लोगों को फायदा होगा।
जिला अस्पताल में इलाज करवाने आए प्रीतम सिंह, काका राम, सुरेश कुमार, गायत्री देवी, पोली देवी, सत्या देवी आदि ने बताया कि इस नई सरकार के आने से लोगों को काफी सुविधाए मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री कोई ऐसी ही सुविधा देने जा रहे हैं तो यह मरीजों तथा लोगों के लिए काफी फायदेमंद सावित होगी तथा उनकी कई प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा हो सकेगा।
Follow @JansamacharNews