स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस रवाना

रायपुर, 26 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। उसी क्रम में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां अपने निवास परिसर में भारत सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत दिए गए ग्यारह एम्बुलेंस वाहनों का लोकार्पण किया।

डॉ. सिंह ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर छह जिलों के ग्यारह स्थानों के लिए रवाना किया। ये एम्बुलेंस जिला गरियाबंद के विकासखंड देवभोग, जिला महासमुंद के विकासखंड सरायपाली, जिला बालोद के विकासखंड डौंडी, जिला धमतरी के ग्राम रिसगांव, जिला कबीरधाम के विकासखंड बोड़ला, जिला राजनांदगांव के ग्राम औन्धी, साल्हेवारा, टप्पा और मदनवाड़ा, जिला बेमेतरा के विकासखंड बेमेतरा और जिला जशपुर के विकासखंड जशपुर में तैनात किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के इस योगदान के लिए कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर, स्वास्थ्य विभाग के सचिव विकासशील, सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं जनसम्पर्क संतोष मिश्रा तथा पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यपालन निदेशक ए.के.सिन्हा, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक के.के.गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।