जेनेवा, 12 मई । विश्व की सबसे लंबी रेलवे सुरंग को एक जून को खोला जाएगा। इसके लिए अंतिम तैयारियां चल रही हैं।
स्विट्जरलैंड के संघीय परिवहन कार्यालय (एफओटी) के एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि द गोदहार्ड बेस सुरंग आल्प्स की मुख्यतम रेलमार्गो में से एक और विश्व की सबसे लंबी रेलवे सुरंग होगी। इसकी लंबाई लगभग 57.1 किलोमीटर है। यह उत्तरी और दक्षिणी यूरोप को जोड़ेगी।
Photo source : The world’s longest railway tunnel © AlpTransit Gotthard Ltd
एफओटी सूत्र के मुताबिक, “गोदहार्ड बेस सुरंग में अंतिम जांच कार्य किए जा रहे हैं।”
स्विट्जरलैंड के पड़ोसी देशों की सरकारें, इन देशों के परिवहन मंत्रालयों, रोटरडैम-गिनोए फ्रेट गलियारे के प्रमुखों के साथ 1,100 अतिथि और 300 मीडियाकर्मी सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
स्विट्जरलैंड सरकार के सूत्र के मुताबिक, चार जून और पांच जून के सप्ताहांत में यात्री विशेष रेलगाड़ियों में विश्व की सबसे लंबी रेलवे सुरंग की यात्रा कर सकेंगे।
सुरंग की व्यावसायिक सेवा दिसंबर 2016 से शुरू होगी।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews