नई दिल्ली, 31 जुलाई (जस)। स्व. सैयद हैदर रजा एक उदारवादी और सहृदय चित्रकार थे जिन्होंने हमेशा युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और अवसर उपब्ध कराने का काम किया। सही मायने में वे भारतीयता के प्रतिनिधि चित्रकार थे। ऐसे चित्रकार जिन्होंने फ्रांस में रहते हुए भी कभी अपने देश, समाज और संस्कृति को नहीं भुलाया।
ये उद्गार देश के जाने माने चित्रकारों, कला समीक्षकों, लेखकों और पत्रकारों ने रविवार की शाम चिन्मय मिशन में आयोजित ‘स्मृति सभा’ में व्यक्त किये।
रजा फाउण्डेशन और वढेरा आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित ‘रजा स्मृति सभा’ में कृष्ण खन्ना, गीति सेन, अशोक वाजपेयी, यशोधरा डालमिया, ओम थानवी आदि ने स्व. रजा को श्रद्धांजलि दी। रजा के पुराने मित्र और वैज्ञानिक प्राण नेवल ने उन्हें एक ऊर्जावान व्यक्ति बताया और कहा कि वे हमेशा दूसरों को भी उत्साहित करते रहते थे।
Follow @JansamacharNews