हजारीबाग में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू

रांची, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद रविवार रात को कर्फ्यू लगा दिया गया। हिंसा की शुरुआत उस वक्त हुई जब दूसरे समुदाय के लोगों ने रामनवमी जुलूस को रोक दिया और उनके द्वारा इस्तेमाल लाउडस्पीकर को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद दो समूहों में झड़प हो गई, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए।

भीड़ ने कई दुकानों तथा वाहनों को आग लगा दी। इससे पहले रविवार को ही जुलूस में भाग ले रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है।

इस बीच, बोकारो में लगा कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया गया। यहां दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद 15 अप्रैल को कर्फ्यू लगाया गया था।