हथियार डिपो में विस्फोट के बाद आग, 15 की मौत

नागपुर, 31 मई | महाराष्ट्र के वर्धा जिले से सटे पुलगांव में मंगलवार तड़के देश के सबसे बड़े केंद्रीय हथियार डिपो (सीएडी) में एक विस्फोट के बाद भयंकर रूप से आग लग गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। सीएडी में आग लगने के बाद से उस पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं, हालांकि अधिकारियों ने मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई है।

अधिकारियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि रक्षा संपत्ति व जानमाल के नुकसान का पता लगाया जा रहा है।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि डिपो में सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे आग लगी, जिसके बाद कई धमाके हुए। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

पुलगांव जिला मुख्यालय वर्धा से करीब 40 किलोमीटर दूर है और वर्धा, नागपुर से 80 किलोमीटर दूर है।