हरियाणा के अस्पतालों में बायोमीट्रिक प्रणाली होगी शुरू

चंडीगढ़, 1 फरवरी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज प्रदेश के सभी पीएचसी, सीएचसी तथा जिला अस्पतालों में बायोमीट्रिक प्रणाली 15 दिनों में शुरू करने के निर्देश दिये हैं ताकि चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

विज ने आज इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिख कर मतलौड़ा के एक पीएचसी में डाक्टर के अनुपस्थित पाए जाने की जांच के भी आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में एक समाचार पत्र में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की दिक्कतों को दूर करने और चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों में बायोमीट्रिक प्रणाली शीघ्र शुरू करने के आदेश दिये गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएंगे।