हरियाणा में अप्रवासी भारतीय करेंगे निवेश

चंडीगढ़, 23 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शंघाई में उद्यमियों से की गई अपील से प्रोत्साहित 100 से अधिक सूक्ष्म लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमईज) ने हरियाणा में अपनी इकाइयां लगाने पर विचार करने की सहमति व्यक्त की। इसके परिणामस्वरूप, प्रदेश में एक बिलियन यूएस डॉलर का निवेश होने के साथ हरियाणा में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री की शंघाई स्थित और आसपास के क्षेत्रों के प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत के दौरान उद्यमियों ने हरियाणा में अपनी इकाइयां लगाने पर विचार करने की सहमति व्यक्त की। इन सूक्ष्म लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमईज) में टैक्सटाइल, जनरल इंजीनियरिंग, ऑटो कम्पोनेंटस जैसे क्षेत्रों की इकाइयां शामिल होंगी।

बैठक में उद्योग मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव देवेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आर के खुल्लर और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक सुधीर राजपाल भी उपस्थित थे।

उद्यमियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने के प्रयासों की सराहना की और उन्हें मार्च, 2016 में गुडग़ांव में होने वाले हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल  इन्वैस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए भी निमंत्रण दिया।