हरियाणा में आंदोलन के दौरान नुकसान उठाने वालों को 55.92 करोड़ रुपये का मुआवजा

चण्डीगढ़, 28 अप्रैल। पिछले दिनों हरियाणा में हुए उग्र आंदोलनों में जिन लोगों की सम्पतियां नष्ट हुई हैं उन्हें अब तक हरियाणा सरकार ने कुल 55.92 करोड़ रुपये का मुआवजा दे दिया है। इस मुआवजा राशि में अंतरिम और अंतिम अदायगी दोनों शामिल हैं।

हरियाणा सरकार एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को मुआवजे के लिए कुल 2078 दावे प्राप्त हुए हैं, इनमें शहरी क्षेत्रों के 1840 दावे और ग्रामीण क्षेत्रों के 238 दावे शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि 1789 सम्पतियों का नुकसान हुआ, जिनमें शहरी क्षेत्रों की 1500 और ग्रामीण क्षेत्रों की 289 सम्पतियां शामिल हैं। 1848 मामलों में 23.40 करोड़ रुपये की अंतरिम मुआवजा राशि दी गई, इनमें शहरी क्षेत्रों के 1646 मामलों में 21.86 करोड़ रुपये की अदायगी और ग्रामीण क्षेत्रों के 202 मामलों में 1.54 करोड़ रुपये की अदायगी शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि शहरी क्षेत्रों में 1091 दावाकर्ताओं को अंतिम मुआवजे की अदायगी के रूप में 29.66 करोड़ रुपये की अदायगी और ग्रामीण क्षेत्रों में 190 दावाकर्ताओं को 2.86 करोड़ रुपये की अदायगी की गई। उन्होंने बताया कि प्राईवेट और सरकारी बीमा कम्पनियों ने नष्ट हुई बीमित सम्पतियों के लिए अब तक लगभग 12,04,41,189 रुपये की अदायगी की है।

प्रवक्ता ने बताया कि आंदोलन के दौरान 2040 प्राथमिकियां दर्ज की गई, जिसमें चोरी से सम्बंधित 446, सम्पतियों से सम्बंधित 873, मृत्यु की 16 और सरकारी डयूटी में बाधा उत्पन्न करने और सडक़ें रोकने की 705 प्राथमिकियां शामिल हैं।