चंडीगढ़, 16 मई(जनसमा)। हरियाणा में 225 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें 1857 की क्रांति के सभी एतिहासिक पहलूओं को देशवासियों के सामने लाया जायेगा। रविवार को यह जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी।
विज रविवार को महेश नगर, अम्बाला छावनी में गुरू नानक मिशन लाईब्रेरी कमेटी द्वारा बनाई जाने वाली धर्मशाला और प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है और सभी क्षेत्रों का एक समान और सर्वांगिण विकास सरकार की विशेष प्राथमिकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अम्बाला छावनी में नहरी पेयजल की लगभग 30 करोड़ रुपये की परियोजना में उन्होंने स्वीकृत करवाई थी और यदि नहरी पेयजल की व्यवस्था न होती तो आज अम्बाला छावनी के हालात भी लातूर जैसे होते जहां लोगों को एक-एक बाल्टी पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है।
उन्होंने गुरू नानक मिशन लाईब्रेरी कमेटी द्वारा समाज सेवा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग समाज में परिवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ दूसरे लोगों के हित में कार्य करते हैं वह मानवता के श्रेष्ठ प्राणियों की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में जहां व्यक्तिगत भौतिक हितों के लिए प्रत्येक व्यक्ति जायज नजायज देखे बिना पैसा कमाने की होड में लगा हुआ है ऐसे समय में समाज की भलाई की सोच रखने वाले लोग नि:संदेह श्रेष्ठ प्राणी हैं।
अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा दी गई राजनैतिक ताकत के बूते पर उन्होंने पिछले 18 महीने में 39.13 करोड रुपये की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण, 22.50 करोड़ रूपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम, 30 करोड़ रुपये की लागत से शहर की सभी मुख्य सडक़ों, लगभग 18 करोड़ रूपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्र की सडकों के कार्य स्वीकृत करवाये हैं।
उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी मे सुभाष पार्क के सौन्दर्यकरण और विस्तार के लिए 6.50 करोड रूपये, व्यायामशाला के निर्माण के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हाल के निर्माण के लिए 1.75 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाये गये हैं। उन्होंने कहा कि शहर में पंचकर्मा का निर्माण भी शीघ्र करवाया जायेगा। शहर में यातायात की समस्या के समाधान के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाया जाएगा। इसके अलावा, सभी बैंको को एक स्थान पर लाने के लिए बैंक स्कवेयर भी बनवाया जायेगा।
Follow @JansamacharNews