चण्डीगढ़, 12 अप्रैल (जनसमा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते दिनों हरियाणा में हुए उपद्रव के पीडि़तों को शीघ्रता से मुआवजा देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सात दिन के भीतर छोटे दुकानदारों को मुआवजा दिया गया और एक महीने में एक करोड़ रुपए तक के नुकसान की भरपाई की गई।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में अब तक 1700 लोगों को मुआवजा मिल चुका है और जिस किसी को भी मुआवजा वितरण को लेकर शिकायत हो तो उसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी को महज 15 शिकायतें मिली हैं जिनका निपटारा एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री रविवार शाम फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी स्थित नई सब्जी मंडी में आयोजित विकास रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने फरीदाबाद के लोगों से आपसी सौहार्द बनाने के लिए ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ और ‘सबका साथ-सबका विकास’ की सोच पर आगे बढऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा की ढाई करोड़ आबादी उनका परिवार है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद और गुडग़ांव हरियाणा के दो महत्वपूर्ण शहर और कमर्शियल हब हैं जोकि देश-विदेश के उद्यमियों के पंसदीदा स्थल भी हैं। इन शहरों में आधुनिक तीव्र परिवहन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की सरकार की योजना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2022 में जब हम अपने स्वतंत्रता की 75वीं जयंती मनायें तो उस वक्त हर परिवार के पास अपना घर हो। इस दिशा में भी हमने कई अहम कदम उठाए हैं। अटल मिशन रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत) से शहरों का कायाकल्प होगा।
मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद एनआईटी के शहर-गांव के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद एनआईटी के लिए रेनीवैल की नई परियोजना बनवाने की भी बात कही।
Follow @JansamacharNews