नई दिल्ली, 12 जून | हरियाणा राज्यसभा चुनाव के परिणाम से स्तब्ध कांग्रेस चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने के लिए कहेगी। राज्य के 14 कांग्रेस विधायकों के वोट ‘अमान्य’ घोषित कर दिए गए थे। कांग्रेस महासचिव बी. के. हरिप्रसाद ने एक टीवी चैनल से रविवार को कहा, “यह सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रची गई साजिश का हिस्सा था।”
राज्यसभा की दो सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान डाले गए कुछ मतों के अमान्य करार देकर खारिज करने के बाद कांग्रेस समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार आर. के. आनंद मीडिया कंपनी के मालिक सुभाष चंद्रा से हार गए थे। चंद्रा भी स्वतंत्र उम्मीदवार थे और उन्हें भाजपा का समर्थन हासिल था।
क्या पार्टी को पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. हुड्डा सहित अपने ही नेताओं पर गड़बड़ी करने का संदेह है? इस सवाल का जवाब हरिप्रसाद ने नकारात्मक दिया। हुड्डा ने शुरू में आर. के. आनंद को पार्टी का प्रत्याशी बनाने का विरोध किया था।
हरिप्रसाद ने जोर देकर कहा, “आर. के. आनंद का समर्थन करने का अंतिम निर्णय कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया था। सभी विधायकों ने आनंद के पक्ष में मतदान किया था।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने भी मामले की जांच की मांग की है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews