चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (जस)। हरियाणा में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने राज्य में 22 नये राजकीय महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा, पांच नये राजकीय महाविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2015-16 के दौरान खोले गए हैं। यह जानकारी गुरूवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में उच्चतर शिक्षा विभाग की एक बैठक में दी गई।
बैठक में हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला के साथ मिलकर संस्कृत महाविद्यालय स्थापित करने के लिए प्राथमिकता आधार पर कार्य किया जाए। इसके अलावा, जिला गुडग़ांव के गांव काकरौला में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए स्थल के लिए सर्वेक्षण करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि विभाग ने हरियाणा से सम्बंधित इच्छुक लोगों, जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा और हरियाणा सिविल सेवा की प्रिलीमिनरी परीक्षा उतीर्ण की है, को वित्तीय सहायता मुहैया करवाने का प्रस्ताव भी तैयार किया है।
नये स्वीकृत राजकीय महाविद्यालयों में, राजकीय महाविद्यालय मानेसर, गुडग़ांव, राजकीय महिला महाविद्यालय गुहला-चीका, कैथल, राजकीय महाविद्यालय उकलाना, हिसार, राजकीय महाविद्यालय अलेवा, जींद, राजकीय महाविद्यालय उगलान, हिसार, राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर, अम्बाला, राजकीय महिला महाविद्यालय जुंडला, करनाल, राजकीय महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र, राजकीय महिला महाविद्यालय कनीना, महेन्द्रगढ़, राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत, राजकीय महाविद्यालय चिलरो, महेन्द्रगढ़, राजकीय महाविद्यालय कालांवाली, सिरसा, राजकीय महाविद्यालय रानियां, सिरसा, राजकीय महाविद्यालय मोहना, फरीदाबाद, राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, यमुनानगर, राजकीय महाविद्यालय रादौर, यमुनानगर, राजकीय महाविद्यालय बदौली, पलवल, राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी, पंचकूला, राजकीय महाविद्यालय मंडकौला, (हथीन), पलवल, राजकीय महाविद्यालय भोपानी/नचौली (प्रात: जीसी/सायं-लॉ कॉलेज), फरीदाबाद, राजकीय लॉ महाविद्यालय भाकली (सायं- जीसी कोसली), रेवाड़ी और राजकीय महाविद्यालय तरावड़ी, करनाल शामिल हैं। इसी प्रकार, पांच नये राजकीय महाविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2015-16 के दौरान खोले गए हैं, उनमें राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान, फरीदाबाद, राजकीय महाविद्यालय भूना, फतेहाबाद, राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना, मेवात, राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा और राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली, महेन्द्रगढ़ शामिल हैं।
Follow @JansamacharNews