हरियाणा: 4,12,804 बीपीएल परिवारों को रसोई गैस मुहैया

चंडीगढ़, 18 जनवरी। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि प्रदेश के 4,12,804 बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों को रसोई गैस मुहैया करवाई गई है। इससे पहले ये परिवार खाना बनाने के लिए मिट्टी के तेल का प्रयोग करते थे।

काम्बोज ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केन्द्र सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को 7 लीटर मिट्टी का तेल प्रति राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। रसोई गैस मुहैया करवाये जाने के बाद अब इन बीपीएल परिवारों को मिट्टी का तेल नहीं मिलेगा और अब वे खाना बनाने के लिए रसोई गैस का प्रयोग कर सकेंगे।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि जिन बीपीएल परिवारों को अभी तक भी रसोई गैस की सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी है, उन परिवारों को पहले की भांति 7 लीटर मिट्टी का तेल मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मिट्टी का तेल तिमाही आधार पर प्रदान किया जाता है, जिसके तहत जनवरी से मार्च, 2016 तक 22104 किलोलीटर मिट्टी के तेल का आवंटन किया जाएगा।