netaji

हर महीने सार्वजनिक होंगी नेताजी से जुड़ी 25 फाइलें

नई दिल्ली, 22 जनवरी । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नेताजी से जुडी फ़ाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक करेंगेI भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार प्रति माह नेताजी से जुडी 25 फाइलों को सार्वजानिक करने की योजना बना रहा हैI
शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की गयी हैI यह क़दम लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करेगा और नेताजी पर अनुसंधान कर रहे लोगों को इससे सुविधा मिलेगीI
प्रधान मंत्री ने 14 अक्टूबर 2015 को अपने निवास स्थान पर नेताजी के परिवार वालों के साथ एक मीटिंग में घोषणा की थी कि भारत सरकार नेताजी से जुडी फाइलों को गुप्‍त सूची से निकालकर सार्वजानिक करेगीI इस घोषणा के पश्चात प्रधान मंत्री कार्यालय ने 4 दिसंबर, 2015 को 33 फाइलें गुप्त सूची से निकालकर भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दी थींI इसके बाद केंद्रीय
गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने भी फाइलें राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दी थींI इसी सन्दर्भ में प्रधान मंत्री शनिवार को नेताजी की जयंती पर फ़ाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक करेंगेI
जानकारी हो कि वर्ष 1997 में राष्ट्रीय अभिलेखागार को रक्षा मंत्रालय से आज़ाद हिन्द फ़ौज से जुडी 990 सार्वजनिक की गयी फाइलें मिलीं थीं और वर्ष 2012 में केंद्रीय गृह मंत्रालय से खोसला कमीशन से जुडी 1030 फाइलें मिलीं थींI यह सभी फाइलें सार्वजनिक रिकार्ड नियम, 1997 के अंतर्गत जनता के लिए खुली हैंI