मुबंई, 19 जुलाई | अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘ग्रेट ग्रांड मस्ती’ के स्टार कास्ट कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सेट पर पहुंचे। यहां सभी ने शो की जमकर तारीफ की। अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि यह शो हर वर्ग के लोगों को अपील करता है। उन्होंने कहा कि ‘भाबी जी..’ के कास्ट्स के साथ शूटिंग करना अपने आप में एक सुखद अनुभव है। यह शो मस्ती से भरा है। चाहे इसके किरदार की बात करें या कहानी की। इसे हर वर्ग में पसंद किया जाता है और दर्शकों में खासा लोकप्रिय है।
वहीं विवेक ओबरॉय ने बताया कि शूटिंग से लौटने के बाद वे ‘भाबी जी घर पर हैं’ देखना पसंद करते हैं, क्योंकि यह शो बेहद मनोरंजक और हल्के मूड का है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि यह धारावाहिक देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में आसिफ शेख, रोहिताश गौड़, शुभांगी अत्रे और सौम्या टंडन मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews