न्यूयार्क, 9 सितम्बर | दिग्गज अमेरिकी महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के लिए न ही अपनी थकान और न ही अपनी चोट को जिम्मेदार ठहराया है। सेरेना को गुरुवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा से हार का सामना करना पड़ा।
फाइल फोटो:सिन्हुआ/आईएएनएस
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, प्लिस्कोवा से 2-6, 6-7 से सीधे सेटों में हार झेलने के बाद सेरेना ने संवाददाताओं से कहा, “मैं यहां किसी तरह का बहाना नहीं बनाना चाहती।”
इस हार के कारण सेरेना की सर्वोच्च विश्व वरीयता भी छिन गई और दूसरे पायदान पर रहीं जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एजेंलिक केर्बर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गईं।
सेरेना ने कहा कि उनकी घुटने की चोट काफी गंभीर है और उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान दर्द हो रहा था।
पिछले 20 वर्षो से टेनिस जगत की सिरमौर सेरेना ने कहा, “मैं जिस प्रकार से खेलती थी, वैसा नहीं खेल पा रही थी और मेरा ध्यान कहीं और था।”
सेरेना ने इसके साथ ही सिमोना हालेप के साथ खेले गए मुकाबले से हुई थकान को सेमीफाइनल में मिली हार के पीछे का कारण मानने से भी इनकार कर दिया।
दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि प्लिस्कोवा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews