नई दिल्ली, 19 जुलाई | आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में बंगाली बाबू का किरदार निभा रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि हिंदी फिल्मों में बंगाली किरदार निभाना मुश्किल नहीं है। यह बांग्ला फिल्म जैसा ही है। उन्होंने कहा, “यह (‘मेरी प्यारी बिंदू’) कॉमर्शियल हिंदी सिनेमा है, इसलिए इसमें बंगाली टोन थोड़ा कम है।”
आयुष्मान ने कहा, “मैं फिल्म में अपने परिवार के साथ बांगला में बात करता हूं। हां, यहां कुछ व्यवहार, शब्दों को बोलने का तरीका है और इसमें पहने गए कपड़े प्राकृतिक हैं। बांग्ला फिल्म में बंगाली किरदार की तरह यह मुश्किल नहीं है। मैंने सिर्फ बारीकियों का ख्याल रखा है।”
अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में परिणीति चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं।
यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews