नई दिल्ली, 14 सितंबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि हिंदी भारतीयता की आत्मा है और एक संपर्क भाषा के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने इस अवसर पर राजभाषा पुरस्कार भी प्रदान किए।
उन्होंने हिंदी दिवस पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा, “हमें हिंदी साहित्य का अन्य भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में और उन भाषाओं के साहित्य का हिंदी भाषा में अनुवाद करने के कार्य को प्रोत्साहन देना चाहिए। इससे हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में संबंध मजबूत होंगे।”
राष्ट्रपति ने लोगों से आह्वान किया कि वे विभिन्न संस्कृतियों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक पहलुओं को सीखें। उन्होंने कहा कि जब भारत के लोग यह जान जाएंगे कि हमारा विगत और वर्तमान एक है, हमारा साहित्य और संस्कृति भी एक है तो हमारी राष्ट्रीय एकता और मजबूत हो जाएगी।
राष्ट्रपति ने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए पुरस्कार विजेताओं को उनके सराहनीय योगदान के लिए बधाई दी।
Follow @JansamacharNews