मुंबई, 30 जून | फिल्म निर्माता व निर्देशक सुभाष घई ने अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और मीडिया से अपील करते हुए कहा है कि हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड न कहें। सुभाष घई ने ट्विटर पर लिखा, “मैं हमारे उद्योग, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और मीडिया से गंभीरता के साथ अपील करता हूं कि हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड न कहें।”
उन्होंने कहा, “भले ही बॉलीवुड अब अनिवार्य ब्रांड बन गया है, तब भी हम हिंदी सिनेमा जैसे शब्द जोड़ सकते हैं और इसे हिंदी सिनेमा कह सकते हैं।”
‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्में बना चुके घई ने कहा कि कोई हमे नकलची कह कर मजाक उड़ाता है और हमें बॉलीवुड नाम देता है। हम चुप रहे और हमने भारत के हिन्दी सिनेमा की गरिमा को खो दिया। —आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews