धर्मशाला, 23 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं के दम पर कायाकल्प का पुरस्कार जीतने वाले धर्मशाला क्षेत्रीय अस्पताल में अब मरीजों को पंजीकरण करवाने के लिए लम्बी लाईनों में नही लगना पड़ेगा। मरीज अब घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
धर्मशाला अस्पताल में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन सिस्टम की सुविधा शनिवार से शुरु होने के साथ ही धर्मशाला अस्पताल प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है। शुरु किए गए ऑनलाईन सिस्टम में मरीजों को घर बैठे ही सबंधित डाक्टर की उपलब्धता की जानकारी मिलने के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी भी मोबाईल पर ही उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में अब दूरदराज तथा सीनियर सिटीजन को इस सुविधा का अधिक लाभ मिल सकेगा।
शनिवार को स्थानीय विधायक एवं शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने इस सुविधा का धर्मशाला अस्पताल में शुभारंभ किया। हिमाचल में भी यह सुविधा केवल मात्र शिमला सचिवालय की पीएचसी में मिल रही है।
इस सुविधा को शुरु करने के लिए धर्मशाला प्रदेश का पहला जोनल अस्पताल बना है। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए ओआरएस डॉट जीओवी डॉट आईएन साईट पर जाना होगा। जहां पर मरीज का आधार नंबर भरना होगा और मोबाईल नंबर की जानकारी देनी होगी।
उक्त जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध करवाने के बाद सबंधित ओपीडी पर एंटर करना होगा। जिसके बाद मोबाईल नंबर पर उनकी रजिस्ट्रेशन सबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि इस सुविधा से दूरदराज के लोगों को काफी सुविधा होगा। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन को उन्होंने एक मोबाईल एप भी तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे कि ऑनलाईन सिस्टम का ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मिल सके।
Follow @JansamacharNews