शिमला, 24 जून (जनसमा)। स्थानीय देवी माता शूलिनी में अपार श्रद्धा एवं विश्वास का प्रतीक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेला शुक्रवार को सोलन में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आरम्भ हुआ। मेले में पारम्परिक एवं रंग-बिरंगे परिधानों में सैंकड़ों लोग प्रसिद्व शूलिनी मन्दिर में एकत्र हुए और मांगलिक शोभा यात्रा में भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मेले का शुभारम्भ किया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल के साथ स्थानीय देवी के मन्दिर में पूजा अर्चना के उपरान्त देवी शूलिनी की सुन्दर ढंग से सजाई गई पालकी की अगवानी एवं स्वागत किया। उन्होंने पवित्र शोभा यात्रा में भी भाग लिया। श्रद्धालुओं को माता शूलिनी का आर्शीवाद प्राप्त हो, इसके लिये शोभा यात्रा मुख्य बाजार से निकाली गई।
इसके पश्चात वीरभद्र सिंह ने कोर्ट रोड़ पर बघाट शहरी सहकारी बैंक की बालकाॅनी से माता शूलिनी की पालकी पर फूल बरसाए। सोलन शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारों अथवा सार्वजनिक लंगरों का आयोजन भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने सोलन में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र का लोकार्पण भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त, बैडमिंटन, वाॅलीबाल, कराटे, कुश्ती प्रतियोगिताएं मेले के अन्य मुख्य आकर्षण होंगे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का सोलन पहुंचने पर बसाल हैलीपेड पर स्थानीय लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल तथा सोलन जिला कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
Follow @JansamacharNews