हिमाचल में जारी है ठण्ड का असर, कई स्थानो पर पारा शून्य से नीचे

शिमला, 24 जनवरी । हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप जारी है और ठण्ड में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से बेशक मौसम साफ है, लेकिन इससे सर्दी का असर कम नहीं हुआ है। जबर्दस्त ठंड ने लगभग पूरे राज्य को अपने चपेट में जकड़ रखा है।

राज्य के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम है। अधिकतम तापमान में मात्र एक डिग्री का सुधार दर्ज किया गया है, लेकिन न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है।

तापमान में गिरावट आने से समूचे इलाके में कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित है और लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। कल की रात राज्य के छह शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले के केलंग में कल रात न्यूनतम तापमान शून्य से 10.1 डिग्री नीचे दर्ज हुआ और यह राज्य का सबसे ठण्डा स्थान रहा। इसी तरह कुल्लू जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में पारा शून्य से 3.6 डिग्री नीचे और किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 2.4 डिग्री नीचे रहा। कुल्लू में न्यूनतम तापमान माइनिस 1, सोलन में माइनिस 1.4 और सुंदरनगर में माइनिस 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चंबा में तापमान हिमांक बिंदु के करीब 0.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। हालांकि राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ और यह 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि इससे पिछले रात यहां पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस था।

इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में राज्य में सर्दी के तेवरों में और अधिक बढ़ोतरी होगी।

निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 28 व 29 जनवरी को राज्य के उच्च व मध्यवर्ती इलाकों में हिमपात और निचले भागों में वर्षा की संभावना है। इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी।