शिमला, 10 जून (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते चार वर्षों के लम्बे अन्तराल के उपरान्त गुरूवार को शिमला से प्रदेश के विभिन्न भागों के लिये हवाई उडानें आरम्भ हो गई। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट से गग्गल के लिए एयर हिमालय के चार्टर्ड एयरक्राफ्ट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वह स्वयं भी प्रथम यात्री के तौर पर इस उडान से धर्मशाला के लिए रवाना हुए।
सुधीर शर्मा ने कहा कि नौ सीटों वाले इस नाॅन-शड्यूल्ड एयरक्राफ्ट की प्रदेश में नित्य प्रति कम से कम छः उड़ानें होंगी जो शिमला-धर्मशाला-शिमला, धर्मशाला-शिमला-चण्डीगढ़ तथा चण्डीगढ़-कुल्लू के बीच होनी निश्चित की गई हैें।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि राज्य के अन्दर हवाई सम्पर्क से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों की आर्थिकी और सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश में शड्यूल्ड उड़ानें शुरू की जाएंगी और इसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में हवाई नेटवर्क को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आने वाले समय में प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्याप्त नेटवर्क उपलब्ध होगा।
उन्होंने राज्य में हवाई उड़ानों की इस पहल के लिए एयर हिमालयाज़ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हिमुडा जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट के समीप एक नए उपनगर का निर्माण कर रहा है, जिससे एयरपोर्ट तथा इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा तथा एयरपोर्ट सड़क का विस्तार भी किया जाएगा।
Follow @JansamacharNews